
मोरबीमे फैजाने मदिना गृप आयोजित इजतिमा मै हाजी जीशान अतारी साहब तशरीफ लायेंगे
मोरबी शहर और जिल्ला के लोगो के लिए सुनेहरा मौका विशेष पेशेवर वकील, पुलिस अघिकारी डॉक्टर, स्कूल शिक्षक इंजीनियर सरकारी अघिकारी व्यापारी छात्र और सभी मुस्लिम भाइयों के लिए दावते इस्लामी की राह में अज़ीमुश्शान सुन्नतों भरा इज्तिमा
मुंबई से विशेष अतिथि वक्ता प्रोफेसर जीशान अहमद साब शानदार भाषण देंगे।एसे मोटिवेशनल प्रोग्राम बहुत ही कम नसीब से मिलते हैं हमें मौका मिला है खुद भी और भारी तादाद में दूसरे को भी लाए…31-7-2024 बुधवार-ईशा रात 9:30 बजे से 11:20 बजे तक
वकत का सख्त से पालन करें फैजाने मदीना ग्राउंड, पंचसार रोड, मोरबी बारिश हो या ना हो बेहतरिन इंतजाम किया गया है… डोम बनाया है